नई दिल्ली (एजेंसी)। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल 2022 के रिटेंशन नियम सामने आ गए हैं। रिटेंशन नियम नियमों के मुताबिक पुरानी टीमें में ज्यादा से ज्यादा चार खिलाडिय़ों को रिटेन कर सकती हैं। वहीं नई टीमों को भी इसका फायदा दिया गया है। नई आईपीएल टीमें आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले शेष खिलाडिय़ों के पूल से तीन खिलाडिय़ों को ले सकती हैं। हालांकि नीलामी की तारीख अभी सामने नहीं आई हैं।
आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए पर्स 90 करोड़ रुपये होने की संभावना है। ये राशि आईपीएल 2021 की नीलामी में उपलब्ध 85 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है। ईएसपीन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा आठ टीमें तीन भारतीय और एक विदेशी या दो भारतीय और दो विदेशी खिलाडिय़ों समेत कुल चार खिलाडिय़ों को रिटेन कर सकेंगी।
इसके साथ ही, आईपीएल 2018 के सीजन से पहले पिछली बड़ी नीलामी के विपरीत नीलामी में कोई राइट-टू-मैच कार्ड (आरटीएम) नहीं होगा आईपीएल में जुडऩे वाली दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद में जाने वाले तीन खिलाडिय़ों के लिए ए दो भारतीय खिलाडिय़ों और एक विदेशी खिलाड़ी का नियम बनाया गया है।





