दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुशील चंद्राकर के मार्गदर्शन में भारती ग्रुप ऑफ कॉलेज एवं श्री मानव सेवा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भारती आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में किया गया। इस शिविर को डॉ भीमराव आंबेडकर अस्पताल रायपुर के मॉडल ब्लड बैंक ने अपना सहयोग दिया। शिविर में 75 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। भारती ग्रुप ऑफ कॉलेज के आयुर्वेद, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, एग्रीकल्चर, फार्मेसी एवं अन्य संकाय के छात्र छात्राओं के साथ कॉलेज अध्यापक व स्टाफ ने भी रक्तदान किया।

श्री मानव सेवा फाउंडेशन के सचिव कीर्ति कुमार परमानंद ने बताया कि शिविर में आये रक्त को डॉ भीमराव आंबेडकर अस्पताल में बाहर ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज के लिए आने वाले कैंसर व अन्य बीमारियों से पीडि़त मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस शिविर में भारती ग्रुप ऑफ कॉलेज के वॉइस प्रेसिडेंट प्रभजोत सिंह भुई, भारती विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार, भारती हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अंचल चंद्राकर, एनएसएस प्रभारी योगेश देशमुख, डॉ अमिय भोंसले, डॉ प्रशांत निषाद, प्राचार्यगण डॉ मानस होता, डॉ परसाई, डॉ आलोक भट्ट एवं गंजीर जे साथ चिकित्सकों एवं विद्यार्थियों का सहयोग रहा। इस दौरान श्री मानव सेवा फाउंडेशन के सचिव कीर्ति कुमार उपस्थित थे।




