दुबई (एजेंसी)। पाक से हार के बाद भारत का विश्वकप में सफर कठिन हो गया है। भारत का अगल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ है। विश्व कप मैचों में कीवियों के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मुकाबला भारत के खिलाफ करो या मरो वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं इस बीच सूत्रों से खबर आ रही है कि न्यूजीलैंड से मुकाबले में भारतीय टीम में बदलाव तय है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या की छुट्टी तय है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भुवी लय में नहीं दिखे और उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 54 रन लुटाए। इसके अलावा बैटिंग के दौरान हार्दिक पांडया भी संघर्ष करते दिखे और वह 8 गेंदों पर सिर्फ 11 रन ही बना पाए। दोनों खिलाडिय़ों के इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बाहर किया जा सकता है। वहीं, वार्म-अप मैचों में ईशान किशन ने बेहतर बल्लेबाजी की थी। ईशान के अलावा टीम इंडिया में जिन खिलाडिय़ों को जगह मिलने की उम्मीद हैं उनमें शार्दुल ठाकुर और आर अश्विन शामिल हैं।




