वाशिंगटन (एजेंसी)। पेंटागन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी को अंदेशा है कि अफगानिस्तान स्थित इस्लामिक स्टेट छह महीने के भीतर अमेरिका पर बड़ा हमला कर सकता है। अमेरिकी रक्षा उच्च सचिव कॉलिन काहल ने कहा है कि अमेरिका भले ही अफगानिस्तान से लौट गया हो लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।
काहल ने कहा कि तालिबान भले ही अफगानिस्तान में युद्ध जीत लिया हो लेकिन उसे अभी इस्लामिक स्टेट के चुनौती का सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि अभी यह आकलन करना मुश्किल है कि तालिबान इस्लामिक स्टेट के आतंक को रोकने में कामयाब हो पाएगा या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर आतंकी समूह अफगानिस्तान पर हमला करने की कोशिश करता है तो यह अमेरिका के लिए भी खतरा होगा।
इस्लामिक स्टेट और तालिबान एक-दूसरे के दुश्मन
उन्होंने कहा कि इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासन और तालिबान एक-दूसरे के दुश्मन हैं। इसलिए तालिबान को संभलकर चलना होगा। इस्लामिक स्टेट के पास कुछ हजार आतंकियों का कैडर है जिसे वह बढ़ाने में जुटे हुए हैं और अमेरिका सहित अन्य देश में अपने कैडर को बढ़ाने में लगे हैं।





