भिलाई। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 26 नए केस सामने आए। इस दौरान प्रदेश में 22 हजार 76 सैम्पलों की जांच हुई जिसमें औसत पॉजिटिविटी दर 0.12 प्रतिशत रही। इस बीच प्रदेश भर से 18 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 10 लाख 5 हजार 799 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब तक 9 लाख 92 हजार 13 लो स्वस्थ्य हुए। बीते 24 घंटों में प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई। प्रदेश में अब तक 13 हजार 572 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 214 रह गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में प्रदेश के 20 जिलों राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाज़ार, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, कोंडागांव, दंतेवाडा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। बिलासपुर एवं बस्तर से 01-01 तथा जांजगीर-चांपा एवं जशपुर से 02-02 कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं।

भारत में 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा नए मामले… 666 लोगों की मौत

भारत में कोरोनावायरस केसों में एक बार फिर उछाल दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 16 हजार 326 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन पहले आए कुल केस से 3.42 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा 666 लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि, सुकून की बात यह है कि इस वक्त देश में एक्टिव केसों की संख्या दो लाख से नीचे बनी है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 73 हजार 728 है। सबसे ज्यादा सक्रिय मामले इस वक्त केरल में हैं। यहां एक्टिव केसों की संख्या 80 हजार से भी ज्यादा है। उधर दूसरा नंबर महाराष्ट्र का है, जहां 24 हजार से कुछ ज्यादा एक्टिव केस हैं। इन दोनों राज्यों के मुकाबले उत्तर प्रदेश में सिर्फ 107 एक्टिव केस हैं, जबकि दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 340 है।