नई दिल्ली (एजेंसी)। देश ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में खास उपलब्धि हासिल कर ली है। भारत में कोविड-19 टीकों की अब तक दी गई खुराकों की संख्या गुरुवार को 100 करोड़ के पार चली गई। दुनियाभर से केंद्र सरकार को मिल रहे बधाई संदेशों के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मोदी सरकार को इस उपलब्धि का श्रेय दिया है। हालांकि, कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा को यह रास नहीं आया और उन्होंने थरूर की बात को काटते हुए कहा है कि श्रेय देना उन लाखों लोगों के परिवार का अपमान है, जिन्हें इस महमारी में कुप्रबंधन की वजह से दिक्कतें हुईं।
Giving credit to govt is an insult to millions of families who suffered and are still suffering from the after effects & side effects of widespread Covid mismanagement. Before seeking credit, PM must apologise to those families. Credit belongs to scientists & medical fraternity https://t.co/TVqaWxRRMU
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) October 21, 2021
भारत में कोविड-19 टीकों की अब तक दी गई खुराकों की संख्या 100 करोड़ के पार चले जाने के मौके को मोदी सरकार बड़ी जीत के रूप में पेश कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने टीकाकरण की इस उपलब्धि को भारतीय विज्ञान, उद्यमों और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत करार दिया। मोदी देश के यह उपलब्धि हासिल करने के मौके पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल भी पहुंचे।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने ट्वीट किया, ‘यह सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है। आइए इसका श्रेय सरकार को दें। तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद थरूर ने यह भी कहा, ‘कोरोना की दूसरी लहर में गंभीर कुप्रबंधन और वैक्सीनेशन ऑर्डर्स पर रोक लगाने के बाद, सरकार आखिरकार आंशिक रूप से खुद को दुरुस्त किया। पहले की असफलताओं के लिए यह अब भी उत्तरदायी है।

सरकार को क्रेडिट देना कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को रास नहीं आया। उन्होंने थरूर को ट्विटर पर ही जवाब देते हुए लिखा, ‘सरकार को क्रेडिट देना उन लाखों लोगों का अपमान है, जिन्होंने तकलीफ झेली और अब भी कोविड कुप्रबंधन के प्रभाव से तकलीफ झेल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘क्रेडिट मांगने से पहले पीएम उन परिवारों से माफी मांगनी चाहिए। क्रेडिट वैज्ञानिकों और चिकित्सा बिरादरी को जाता है।




