भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, भिलाई इकाई के द्वारा आझ वेलकम ग्राहक अभियान की शुरूआत सर्कुलर मार्केट से की गई। चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन व भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र के नेतृत्व में आज अभियान की शुरूआत करते हुए बाजार में खरीददारी करने आ रहे ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए अतिआवश्यक यूरिनल की व्यवस्था दुरुस्त की गई।
इस अभियान के तहत बाजार में ग्राहकों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था बनाई जाएंगी ताकि वे बेझिझक बाजार में खरीददारी कर सकें। इसके तहत आज साफ- सफाई के साथ प्रकाश की व्यवस्था भी की गई जिससे ग्राहकों को रात में कोई परेशानी नहीं होगी। सुरक्षा को ध्यान में रखकर सर्कुलर मार्केट के चारों तरफ लगे 22 कैमरे सभी दुरुस्त कर दिए गए है ताकि ग्राहक निश्चिंत होकर सर्कुलर मार्केट में खरीददार कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था के लिए तीन स्थान चिन्हित किये गए है जिस पर प्रशासन के साथ चर्चा कर व्यवस्था बनाई जायेगी। इसी तरह त्यौहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपील की गई है। मार्केट के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि सर्कुलर मार्केट के सभी व्यापारी व स्टाफ वैक्सीनेटेड है।
मार्केट अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने सभी ग्राहकों से निवेदन किया है सर्कुलर मार्केट नई नई वेराइटी लेकर आपकी सेवा के लिए तैयार है। आप सभी निडर होकर खरीददारी करें और स्थानीय दुकानदारों को प्राथमिकता दें। इस दौरान मुख्य रूप से राजीव गुप्ता, विशाल छाबड़ा, सौरभ ठाकुर, विजय गुप्ता, असलम भाई, सुमित अग्रवाल, जय गहनी, सुनील बागड़े, आनंद गुप्ता, धनंजय सिंह व अन्य व्यापारी उपस्थित थे।





