भिलाई। त्योहारी सीजन में इस्पात नगरी के लोगों के लिए आकर्षक ऑफर्स के साथ दिवाली धमाका सेल का आगाज हो चुका है। जैन भवन सेक्टर-6 में सीमित दिनों के लिए आकर्षक ऑफर्स व बंफर डिस्काउंट के साथ दिवाली धमाका सेल लगा है जिसमें में हैंडलूम व हैंडक्राफ्ट लेकर विभिन्न प्रकार के कपड़ों व डिजायनर सामान एक छत के नीचे आकर्षक दरों पर मिल रहे हैं।

दिवाली धमाका सेल के संचालक अखिल भारतीय स्वयं रोजगार मंडल के अध्यक्ष सुभाष सबरवाल उर्फ टीटू भाई ने बताया कि भिलाई के लोगों के लिए यह सेल कभी न भूलने वाला अनुभव साबित होगा। इस सेल के जरिए भिलाई के लोगों को प्योर कॉटन के वस्त्रों के साथ की हैंडलूम सामग्री आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स के साथ मिलेगा। पूरे परिवार की शॉपिंग के लिए एक ही छत के नीचे इससे अधिक आकर्षक ऑफर्स नहीं मिल सकते। सेल रोज सुबह 10 बजे से रात 10 तक खुला रहेगा।

सुभाष सबरवाल ने आगे बताया कि दिवाली धमाका सेल में कश्मीरी साड़ी, कलकत्ता साड़ी, कोसा सिल्क, बम्बू सिल्क, बनारसी सिल्क, भागलपुरी लिनेन, चंदेरी सिल्क, लखनवी चिकन, डेनिम कुर्ती, बटिक फ्रिंट, जसपुरी वन पीस, पंजाबी फुलकारी, खादी शर्ट, मोदी जैकेट, अफगानी सूट, झांसी बेडशीट, केकड़ा बेडशीट, बॉम्बे सैंडल, जयपुरी बेडशीट, फैंसी ज्वेलरी, स्टोन ज्वेलरी, राजस्थानी एंटिक ज्वेलरी, फिरोजाबाद बैंगल, टीशर्ट, लोवर, वूलन लेडिज जैकेट, पटियाला जूती, राजस्थानी जूती, कार्पेट, सारनपुर फर्नीचर, बेड व सोफा कवर्स, राजस्थानी बैग, पश्मीना शॉल, कश्मीरी कुर्ती, मुखवॉश व चुरन, कॉस्मेटिक व होम एप्लाइंसेस की शानदार रेंज है।





