भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज भिलाई द्वारा दीपावली त्योहार से पूर्व वेलकम ग्राहक अभियान चलाया जायेगा। चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र के नेतृत्व में यह अभियान भिलाई के सभी बाजारों में चलाया जायेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य कोरोनाकाल के बाद बाजारों में रौनक लाने के साथ ही ग्राहकों को कोरोना के भय से मुक्त खरीददारी के लिए प्रोत्साहित करना है।
अजय भसीन ने बताया कि इस अभियान के तहत भिलाई चेम्बर की टीम सभी बाजारों में जाकर पार्किंग व्यवस्था दुरूस्त करने प्रशासन का सहयोग करेगी। साथ ही सभी बाजारों में व्यापारियों को समझाईश दी जाएगी कि अपने उत्पादों का अच्छे तरीक़े से प्रदर्शन करे ताकि ग्राहक दुकान की तरफ आकर्षित हो। इसके अतिरिक्त दुकानदार को अपने प्रतिष्ठान के बाहर कोरोना संबंधी दिशा निर्देश के साथ ही एक पोस्ट चस्पा करने कहा जायेगा जिसमें दुकानदार व स्टाफ पूर्णत: वेक्सिनेवटेड है, यह लिखा हो।
भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने बताया कि त्योहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त व्यापार में आ रही प्रशासनिक दिक्कतों के लिए संबंधित अधिकारियों से भिलाई चेम्बर मिलकर समाधान का प्रयास करेगा। इस अभियान में भिलाई चेम्बर के सभी जोन प्रभारी पवन अग्रवाल, राकेश मल्होत्रा, मनोहर कृष्णानी, हरीश शर्मा, सुनिल मिश्रा, शिवराज शर्मा, पवन जिंदल, राजकुमार जायसवाल, मनोज मखीजा, विनय सिंह, प्रकाश मखीजा, राहुल चेलानी, संजय कुकरेजा, उत्तमचंद जैन, विनोद प्रसाद, हेमंत अरोरा,शैलेश बत्रा व अन्य सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
