भिलाई। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में मामले राहत का सिलसिला लगातार जारी है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 8 हजार 845 सैम्पलों की हुई जिसमें 10 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इस दौरान औसत पॉजिटिविटी दर 0.11 प्रतिशत रही। इस बीच 16 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ की प्रदेश में 10 लाख 5 हजार 24 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 9 लाख 91 हजार 857 रही। प्रदेश में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 197 है। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान एक भी मरीज की मौत नहीं हुई।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। इन जिलों में राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, गरियाबंद, कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, बस्तर, दंतेवाडा, कांकेर एवं नारायणपुर, कोरिया, सूरजपुर, जांजगीर, रायगढ़ व बालोद शामिल है। 5 जिलों दुर्ग, बलोदाबाजार, बीजापुर, महासमुंद एवं कोण्डागांव से 1-1 कोरोना संक्रमित पाए गए, जिला रायपुर से 4 संक्रमित पाए गए। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं।
देश में कोरोना के 15 हजार से अधिक नए केस
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 166 लोगों की मौत हो गई। वहीं,17 हजार 861 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राहत की बात है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या में भारी कमी आई है। गुरुवार को मरने वालों की संख्या 350 से ज्यादा थी, वहीं, शुक्रवार को बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा दो सौ से नीचे पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 2 लाख 01 हजार 632 एक्टिव केस आए हैं, जबकि 3 करोड़ 33 लाख 99 हजार 961 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 3 करोड़ 40 लाख 53 हजार 573 कुल मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक कोरोना से 4 लाख 51 हजार 980 लोगों की मौत हो चुकी है।





