भिलाई। अब प्रदेश के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स भी डाटा सुरक्षा और गोपनियता प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक्सपर्ट बनेंगे। देश-दुनिया के नामी कंप्यूटर साइंटिस्ट के साथ क्रिप्टोग्राफी, कंप्यूटर नेटवर्क और डिस्टीब्यूशन सिस्टम जैसी दर्जनों फील्ड में रिसर्च करने का मौका मिलेगा। संतोष रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (रूंगटा आर-1) ने इसके लिए देश में डाटा सुरक्षा के लिए पहचान रखने वाली जिरोह लैब के साथ एमओयू साइन किया है।
इस एमओयू के तहत रूंगटा आर-1 के स्टूडेंट्स जिरोह लैब में अपनी इंटर्नशिप करेंगे। इंटर्नशिप में ही उनको 20 हजार रुपए प्रतिमाह का स्टाइपैंड मिलेगा। जबकि इंटर्नशिप खत्म होने के बाद वहीं नौकरी करते हुए 6 लाख का पैकेज भी पाएंगे। कंप्यूटर सुरक्षा, नेटवर्किंग और डाटा सुरक्षा जैसे कार्यों में इस्तेमाल होने वाले कीमती सॉफ्टवेयर का यूज भी हमारे स्टूडेंट्स मुफ्त कर पाएंगे। इन सॉफ्टवेयर के जरिए जिरोह लैब की अवॉर्ड विनर टीम स्टूडेंट्स को तराशेगी। हमारे स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के लिए कैलीफोर्निया के मुख्यालय जाने का मौका भी मिलेगा।
बता दें कि रूंगटा ग्रुप को सेंट्रल इंडिया के तकनीकी संस्थानों में प्रथम रैंक मिला है, जिसे बरकरार रखते हुए संस्था का मुख्य फोकस स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री रेडी टेक्निकल एजुकेशन देने के बाद प्लेसमेंट दिलाना है। इस साल संस्थान के दो स्टूडेेंट्स को 24 और 35 लाख के हायर पैकेज वॉलमार्ट और अमेजन ने दिया है। सभी ब्रांच नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड (एनबीए) से मान्यता प्राप्त है, जिससे स्टूडेंट्स की डिग्री को देश-दुनिया में पहचान मिलती है।
