नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना मामलों को लेकर बीते 24 घंटे राहत देने वाले रहे। इस दौरान एक बार फिर 20 हजार से कम दैनिक मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 19,740 नए मामले दर्ज किए गए हैं। दो दिनों के भीतर ही कोरोना के दो हजार मामले कम हुए हैं। इससे एक दिन पहले 21 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 23,434 लोगों ने बीमारी को मात दी है, जबकि 245 लोगों की मौत हुई। वहीं, कोरोना के एक्टिव केसों में भारी कमी आई है। अबतक देश में मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3.39 करोड़ के पार पहुंच गई। वहीं देश में ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,32,48.291 पहुंच गई है।
वहीं कोरोना के एक्टिव केस भी 206 दिनों में सबसे कम है। फिलहाल एक्टिव केसों की संखअया 2,36,643 है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी 3 प्रतिशत से नीचे है, फिलहाल यह 1.62 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.56 प्रतिशत बनी हुई है। इसके अलावा कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए लगाता कोरोनाा टेस्टिंग की जा रही है। अभी तक कुल 58.13 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। लोगों को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने के लिए देश में टीकाकरण अभियान चल रहा है, जिसके तहत अब तक 93.99 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में सामने आए 21 नए केस
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले दर्ज किए गए। इस बीच 24 लोग स्वस्थ भी हुए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 10 लाख 5 हजार 485 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं वहीं 9 लाख 91 हजार 705 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुइ है। इसके साथ ही प्रदेश में कुुल मौतों की संख्या 13 हजार 569 तक पहुंच गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 211 रह गई है।




