दुर्ग। इंदिरा मार्केट में यूनिशेड निर्माण कार्य में लेटलतीफी को लेकर आज विधायक अरुण वोरा ने जमकर नाराजगी जताई। नगर निगम के कमिश्नर समेत तमाम अफसरों को इंदिरा मार्केट में बुलाकर वोरा ने साफ कहा कि अब और लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वोरा ने मौके से ही सीधे नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया को फोन पर पूरी जानकारी देते हुए कार्य तत्काल पूरा कराने का आग्रह किया। वोरा ने कहा कि वे स्वयं दुर्ग आकर विकास कार्यों की समीक्षा करें। डहरिया ने कहा है कि वे 20 अक्टूबर को दुर्ग आकर यूनिशेड सहित अन्य सभी विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। डहरिया ने 15 दिनों के भीतर यह कार्य पूरा करने सख्त निर्देश दिये हैं।

वोरा ने निगम कमिश्नर हरेश मंडावी समेत दुर्ग नगर निगम के इंजीनियरों से साफ कहा है कि धीमी गति से कामकाज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी विकास कार्यों में तेजी लाना जरूरी है। वोरा ने कहा कि पूरे इंदिरा मार्केट की दुर्गति हो चुकी है। यूनिशेड निर्माण कार्य में लेटलतीफी के कारण यहां का ट्रैफिक अस्त व्यस्त हो चुका है। दुकानों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। व्यवसायी के साथ साथ खरीदारी करने आए नागरिक भी यहां की अव्यवस्थाओं से त्रस्त हैं।

वोरा ने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे से कहा है कि वे दुर्ग नगर निगम के विकास कार्यों की समीक्षा करें और कार्यों को तेज गति से पूरा करने के लिये समयसीमा निर्धारित करें। दुर्ग शहर न केवल जिला मुख्यालय है बल्कि संभाग का मुख्यालय भी है। यहां के विकास कार्य और सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद होना चाहिये।

वोरा ने जीई रोड के उन्नयन की समीक्षा की
नेहरू नगर चौक से मिनीमाता चौक तक 64 करोड़ और पुलगांव से लेकर अंजोरा तक 46 करोड़ यानी कुल 110 करोड़ की लागत से हो रहे मार्ग सौंदर्यीकरण व चौड़ीकरण कार्य के दौरान पुराने डिवाइडर और विद्युत पोल को हटाने से मार्ग में अंधेरा पसरा हुआ है, जिससे दुर्घटना की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। वोरा ने लोक निर्माण के विद्युत विभाग के अधिकारियों और निगम आयुक्त के साथ संयुक्त बैठक लेकर जीई रोड के उन्नयन कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि मालवीय चौक के पास रात में अंधेरा रहता है। इसके कारण एक्सीेडेंट की घटनाएं होती रहती है। यहां के डिवाइडर के पोल में तत्काल प्रकाश की व्यवस्था होना चाहिये। जीई रोड के सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए वोरा ने कहा कि इस रफ्तार से काम होने पर सड़क उन्नयन और सौंदर्यीकरण के काम में कई साल लग जाएंगे। योजना को समय पर पूरा करें। विधायक अरुण वोरा ने व्यस्ततम मार्ग में प्रकाश व्यवस्था के लिए नए पोल व लाइट लगाने का कार्य शुरू करने के लिये 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। त्योहारी सीजन को देखते हुए कार्य प्रारंभ होने तक वोरा ने वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
लोनिवि ई एंड एम के कार्यपालन अभियंता अजय कुमार टेम्भूरने ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहरू नगर चौक से अंजोरा तक कुल 12 करोड़ के विद्युत कार्य की निविदा की जा चुकी है जिसे स्वीकृति मिलना और कार्यादेश जारी किया जाना बाकी है। वोरा ने उच्च अधिकारी ईएनसी भृतपहरी से चर्चा कर प्रक्रिया एक सप्ताह में पूर्ण कराने और कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने कहा। प्रकाश व्यवस्था के लिये मार्ग में दोनों ओर 120-120 वॉट के एलईडी और रंगीन लाइट के साथ ही 6 चौक चौराहों में हाई मास्ट व सड़क के दोनों ओर सौंदर्यीकरण कार्य भी शामिल है। समीक्षा बैठक में महापौर धीरज बाकलीवाल, एमआईसी मेंबर अब्दुल गनी, संजय कोहले, ऋषभ जैन, एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, पप्पू श्रीवास्तव, आयुष शर्मा, निगम अभियंता प्रकाश थवानी, गिरीश दीवान, लोनिवि के गगन जैन व लोनिवि विद्युत से विकास लता तिर्की, रेणुका साहू मौजूद थे।