दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा लगातार वार्डों में सुबह 3 से 4 घंटे जनता की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए दौरा कर रहे हैं। पटरी पार के वार्डों में समस्याएं अधिक होने के कारण वोरा कई बार निगम अधिकारियों को क्षेत्र के लिए अलग से प्रस्ताव बनाने निर्देशित कर चुके हैं जिसके परिणाम स्वरूप ड्रेनेज सिस्टम में सुधार के लिए 4.5 करोड़ से अधिक की राशि मजबूत आरसीसी नालियों हेतु स्वीकृत की गई है। अब बरसात के जाते ही नाली निर्माण का कार्य आरंभ होने है। अक्सर कार्यालय में काम करने वाले अधिकारियों के विधायक के साथ प्रतिदिन सुबह 3 घंटे दौरा करने से चिलचिलाती धूप एवं नागरिकों की नाराजगी से पसीने छूट रहे हैं। वार्ड 21 सिंधिया नगर में गुरुवार को ऐसा ही नज़ारा सामने आया जब विधायक वोरा के सामने नागरिकों ने वार्ड की अनदेखी के लिए अधिकारियों को जमकर कोसा।
इस दौरान विधायक वोरा ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कहीं भी कच्ची सड़कें ऐसी ना छूटें जिसके लिए शासन को प्रस्ताव ना भेजा गया हो। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप दुर्ग शहरी क्षेत्र में लगातार राशि जारी करवाई जा रही है किंतु धरातल पर काम दिखने के लिए प्रशासनिक इच्छाशक्ति जरूरी है। जब तक नागरिक समस्याओं का निराकरण नहीं होता तब तक लगातार 60 वार्डों का दौरा निरंतर जारी रहेगा। ज्यादातर मूलभूत समस्याएं निगम से जुड़ी हुई हैं इसलिए नगर निगम के अमले को अधिक सक्रियता एवं सजगता से कार्य करने की आवश्यकता है। इस दौरान सिंधिया नगर के पार्षद अरुण सिंह के नेतृत्व में नागरिकों ने रेलवे अंडरब्रिज के ऊपर से सड़क बनाने के लिए डीआरएम एवं केंद्रीय रेल मंत्री तक चर्चा कर अतिरिक्त बॉक्स बनवाने हेतु धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
गौरतलब है कि वर्षों से रायपुर नाका के बाजू से कच्ची सड़क का उपयोग शहर की आधी आबादी भिलाई की ओर जाने के लिए करती रही थी किन्तु अंडरब्रिज निर्माण से आवागमन का मार्ग अवरुद्ध हो गया था किंतु वोरा की पहल पर रेलवे द्वारा एक अतिरिक्त आरसीसी बॉक्स का निर्माण किया गया है जिससे आम नागरिकों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने जल्द से जल्द सड़क के सीमेंटीकरण करवाने के भी निर्देश दिए। वोरा ने मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत पद्मनाभपुर चौकी व कलेक्ट्रेट सहित 9 स्थानों में स्वीकृत सड़कों के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया जिससे 1.71 करोड़ से आमजनों का सरकारी कार्यालयों में आवागमन सुगम होगा। वार्ड दौरे में पार्षद अरुण सिंह, एमआईसी जयश्री जोशी, निखिल खिचरिया, महामंत्री पप्पू श्रीवास्तव, एल्डरमैन अंशुल पांडेय, युंका अध्यक्ष आयुष शर्मा एवं नगर निगम के कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय, आर के पालिया, अपर्णा शेलारे, दुर्गेश गुप्ता मौजूद थे।





