भिलाई। आंध्र व ओडि़शा के तटीय क्षेत्रों में आज चक्रवाती तूफान गुलाब का अलर्ट जारी किया गया है। चक्रवाती तूफान के कारण विशाखापट्नम व पुरी की ओर जाने वाले कुछ ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। तूफान को देखते हुए रेल प्रशासन के द्धारा अनेक गाडिय़ों को रद्द एवं परिवर्तित मार्ग से रवाना की जा रही है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आने वाली दो गाडिय़ों को आज रद्द की गई एवम एक गाड़ी को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत चलने वाली विशाखापटनम-कोरबा (08518) व कोरबा-विशाखापटनम (08517) स्पेशल ट्रेन रविवार 26 सितंबर को रद्द रहेगी। इसी प्रकार विशाखापटनम एवम रायपुर से चलने वाली 08927 /08928 विशाखापटनम-रायपुर-विशाखापटनम स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। इसके अलावा पूरी से चलने वाली 08401 पूरी-ओखा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड, अंगुल, संबलपुर, टिटलागढ़, लखोली होकर रवाना की गई।




