भिलाई। बीएसपी के अफसरों ने अपना प्रतिनिधि चुन लिया है। शुक्रवार देर रात तक हुए मतगणना के बाद बीएसपी ऑफिसर एसोसिएशन के नतीजे घोषित कर दिए है। बीएसपी के अफसरों ने एक बार फिर नरेन्द्र कुमार बंछोर पर विश्वास जताया। नरेन्द्र कुमार बछोंर एक बार फिर ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए। वहीं महासचिव के पद पर परविंदर सिंह व कोषाध्यक्ष के पद पर अंकुश मिश्रा की जीत हुई।
बता दें बीएसपी ऑफिसर्स ऐसोसिएशन पदाधिकारियों के अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान शुक्रवार को सुबह 9.30 से शाम 7 बजे तक हुए। जिसमें वक्र्स और नान वक्र्स दोनों ही क्षेत्र के अधिकारियों ने वोटिंग की। मतदान के बाद देर रात तक मतगणना होती रही। मतगणना के बाद नतीजों की घोषणा की गई। पिछले दो कार्यकाल से अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे नरेन्द्र कुमार बंछोर इस बार भी जीते।
नरेन्द्र कुमार बंछोर को कुल 1552 मत मिले वहीं डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर को 667 मत मिले। इस प्रकार 885 मतों के भारी अंतर से नरेन्द्र कुमार बंछोर ने जीत दर्ज की। इसी प्रकार महासचिव पद पर परविंदर सिंह को 1256 मत मिले। वहीं मो शाहिद अहमद को 705 व केके यादव को 257 मत मिले। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर अंकुश मिश्रा को 1233 व उदयभानु तिवारी को 974 मत मिले।





