नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोरोना की रफ्तार अब लगातार मंद पड़ रही है। बीते एक दिन में कोरोना के 26 हजार 964 मामले दर्ज किए गए हैं। यह लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के केस 30 हजार से नीचे रहे हैं। इसपर भी सबसे बड़ी राहत यह है कि एक्टिव मरीज तेजी से घट रहे हैं। अब देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 3 लाख 1 हजार 989 ही रह गई है, जो कि 6 माह से भी ज्यादा समय के बाद सबसे कम हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 383 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 34,167 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। देश में अब तक कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,45,768 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,27,83,741 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले कुल संक्रमितों की संख्या का 0.90 फीसदी है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे की अवधि में सक्रिय मरीजों की संख्या में 7,586 की कमी दर्ज की गई है। जबकि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.77 फीसदी दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। वहीं देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 82,65,15,754 हो गया है।
छत्तीसगढ़ में सामने आए कोविड-19 के 26 नए केस
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 26 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,05,120 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुल 26 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस बीच राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों में रायपुर से एक, दुर्ग से एक, बेमेतरा से दो, धमतरी से एक, महासमुंद से पांच, बिलासपुर से दो, रायगढ़ से एक, कोरबा से चार, जशपुर से एक, कोंडागांव से एक, दंतेवाड़ा से तीन, कांकेर से दो, बीाजपुर से एक और अन्य राज्य से एक शामिल है। प्रदेश में अब तक 9,91,260 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,563 लोगों की मौत हुई है वहीं 297 मरीज उपचाराधीन हैं।





