भिलाई। शास्त्रीनगर वार्ड – 19 में छत्तीसगढ़ सदन में तीज उत्सव का कार्यक्रम शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तीज उत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू, विशेष अतिथि समय लाल साहू, अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा, प्रभाकर जन बंधु ब्लॉक क्रमांक 2 समन्वयक एवं पूर्व पार्षद श्रीमती रेणुका सिन्हा उपस्थित होकर तीज उत्सव कार्यक्रम के प्रतिभागी महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात कही।

तीज उत्सव कार्यक्रम के आयोजक पूर्व पार्षद जोहन सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना कर आरंभ की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत तीज क्वीन, पूजा थाली प्रतियोगिता, मेहंदी, रंगोली, गायन, कुर्सी दौड़ और जलेबी दौड़ की प्रतियोगिता रखी गई है। प्रतियोगिता में भाग लेकर महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। वहीं तीज क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती चित्रा रेखा साहू, द्वितीय श्रीमती रिया नूतन साहू, तृतीय श्रीमती रामप्यारी लहरी व पूजा थाली में प्रथम श्रीमती भाग्यश्री, द्वितीय श्रीमती लक्ष्मी साहू, तृतीय श्रीमती रंजीता वर्मा और रंगोली में प्रथम शतरूपा यादव, द्वितीय सुलोचना यादव व गांताजली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह मेहंदी में प्रथम श्रीमती अंजलि कुर्रे, द्वितीय कु सरिता साव, तृतीय कु सोनिया साहू एवं गायन प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती सुनीता वर्मा, द्वितीय श्रीमती द्रोपति प्यारी साहू, त्रितीय श्रीमती रेखा साहू व कुर्सी दौड़ में प्रथम श्रीमती द्रोपति साहू, द्वितीय श्रीमती तामेश्वरी साहू प्रीति, श्रीमती चंपी साहू और जलेबी दौड़ में श्रीमती गिरिजा साहू द्वितीय, श्रीमती द्रोपति साहू व श्रीमती सुलोचना यादव तीसरे स्थान पर रहीं। कार्यक्रम पश्चात विजेताओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया।


वहीं तीज उत्सव समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे अंत व्यवसाय वित्त निगम के उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी ने भी तीज उत्सव कार्यक्रम संबोधित किया और महिलाओं को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा जिससे आत्म निर्भर बनने के लिए अवसर प्रदान हो सके। वहीं उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं के योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा कीं और अतिथियों को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।




