दुर्ग। जैन समाज के में तप , त्याग की ओर अग्रसर समाज के तपस्वियों का अभिनंदन के लिए जीव दया ग्रुप ने सभी के निवास में जाकर जिनमे नीरज लूनावत ने 11 उपवास , प्रवेश पारख – 9 उपवास बाफ़ना परिवार से जोड़े से अमित बाफ़ना और नम्रता बाफ़ना ने अठाई तप किया सभी तपस्वियों के बहुमान के लिए जीव दया ग्रुप ने सभी के निवास जाकर कुंकुम और अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया ऋषि बोथरा ने बताया जैन धर्म में सबसे प्रमुख पर्यूशन पर्व को मनाया जाता जिसमें बच्चे से ले कर बड़े आदि धर्म – ध्यान और जप तप करते है । वही दूसरी ओर पारख परिवार की तपस्वी रत्न नंदा देवी पारख ने 71 उपवास का प्र्त्य्खाण ग्रहण किया और उनकी तपस्या आगे जारी है आशीष बोहरा ने बताया की नंदा देवी पारख ने इससे पहले भी 2008 में 41 से प्रारंभ कर प्रत्येक चतुर्मास में लम्बे उपवास करते हुए 2019 में 81 दिन का उपवास किया था घर में पुत्र प्रवेश पारख और प्रतीक पारख भी दैनिक दिनचर्या के साथ -साथ संत सतियो के दर्शन आदि धर्म लाभ में रुचि रखते है । राहुल कोचर , ऋषि बोथरा, आशीष बोहरा, लाभ छाजेड, गौरव पण्ड्या, अर्पित लोढ़ा, अशोक लोढ़ा, शैलेश बुरड, मयंक लुनिया,मतिश चोपड़ा, आदित्य नाहर , मयंक बोथरा मौजूद रहे ।
Advertisement




