भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक के बाद एक लूट की तीन वारदातों से दहशत का माहौल है। सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला से चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाश ने तीन वारदातों का अंजाम देकर फरार हो गया। मामले में पीडि़तों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहली घटना आज सुबह की है। चरोदा के शिक्षित नगर में सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक कर रही महिला का चैन स्नेचिग की शिकार हो गई। अज्ञात युवक महिला के गले से सोने की चैन खींचकर भाग खडा हुआ। इस मामले में अभी पुलिस के पास शिकायत पहुंची भी नहीं की एक घटना हो गई। इस बार चरोदा के आदर्श नगर मे ज्योति विद्यालय के बस चालक का भान्जा लूट का शिकार हो गया। युवक के सोने की चैन व लाकेट छीनकर भागने में अज्ञात बाइक सवार सफल रहा। इन दो घटनाओं के कुछ ही देर बाद चरोदा बस्ती मे मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को चाकू दिखाकर नगदी लूटकर अज्ञात युवक भागने मे सफल रहा। बताया जा रहा है कि लूट की तीनों घटनाओं में एक ही युवक शामिल है। इन तीनों घटनाओं के बाद पीडि़त पक्ष ने थाना पहुंच कर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




