नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटों में देशभर में 34,403 कोरोना मामले देखने को मिले हैं। हालांकि इस दौरान कुल 37,950 लोग पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। इस समय देश में कोरोना के 3,39,056 मामले सक्रिय हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के कारण 219 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही देश में अब तक 4.42 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के आंकड़ों को देखें तो अब तक कुल 3.33 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब तक देश में 3.25 करोड़ से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के मामलों में उछाल के पीछे दक्षिण भारत के राज्य केरल का बड़ा योगदान है। केरल में लगातार कोरोनो संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। केरल में कोरोना का दैनिक आंकड़ा 20 हजार के ऊपर बना हुआ है। दक्षिण के राज्यों से कोरोना के सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी पिछले कई दिनों से 1 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। हालांकि, इन सबके बीच रिकवरी रेट बढऩे से कोविड के एक्टिव मामले घटे हैं। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 97.65 फीसदी पर है। वहीं कुल मामलों का 1.02 प्रतिशत केस सक्रिय हैं।
छत्तीसगढ़ में सामने आये 31 नए कोविड-19 के मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 31 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस बीच प्रदेश में कुल 29 लोग स्वस्थ्य हुए। प्रदेश में कोरोना के कारण आज भी किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक 10,04,988 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं 9,91,077 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। फिलहाल 352 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में कोविड-19 संक्रमण से 13,559 लोगों की मौत हुई है। नए मरीजों में दुर्ग से एक, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से चार, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से एक, रायगढ़ से तीन, कोरबा से तीन, जांजगीर—चांपा से एक, कोंडागांव से 11, दंतेवाड़ा से एक, सुकमा से एक, नारायणपुर से एक और बीजापुर से दो मामले सामने आये हैं।





