उज्जैन (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के उज्जैन में सोमवार देर रात अपने प्रेमी के आरोप से आहत होकर एक किशोरी ने होटल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक लड़की अपने प्रेमी के साथ महाकालेश्वर मंदिर के पास होटल में चेक इन किया था जहां उसने अपने एक दोस्त को मिलने के लिए बुलाया था। पुलिस के अनुसार दोनों ने एक विवाहित जोड़े के रूप में चेक इन किया था और होटल प्रबंधन को फर्जी पहचान प्रस्तुत की थी।
खौफनाक कदम उठाने के पीछे रही ये वजह
पुलिस ने कहा कि पीडि़ता के प्रेमी को उसके अपने दोस्त के साथ संबंध होने का संदेह था, जो कि सोमवार को होटल में उससे मिलने आया था। लड़का ने उसके दोस्त की उपस्थिति में ही उसे बार-बार थप्पड़ मारा, जिसके बाद लड़की ने यह खौफनाक कदम उठाया।
नाबालिग लड़के और होटल प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने कहा कि नाबालिग लड़के और होटल प्रबंधक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है, जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नाबालिगों को होटल में प्रवेश की अनुमति दी थी। वहीं पुलिस ने आगे कहा है कि सोमवार को होटल आए दूसरे नाबालिग लड़के की अब तक कोई भूमिका नहीं मिली है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने दिया बयान: पुलिस
प्रत्यक्षदर्शियों से बात करने के बाद पुलिस ने दावा किया कि घटना के वक्त होटल में कई लोग ठहरे हुए थे। कई लोगों ने युवाओं को लड़ते हुए देखा या सुना। उनके बयान भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने यह भी दावा किया कि दोनों नाबालिगों के माता-पिता को उनके ठिकाने के बारे में तब से पता नहीं था जब से उन्होंने होटल में चेक-इन किया था, हालांकि, गुमशुदगी की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी।




