दुर्ग। शहर को सुंदर व आकर्षक बनाने की दिशा में विधायक अरुण वोरा लगातार काम कर रहे हैं। शहर को सुसज्जित करने तीन फ्लाईओवर में डेकोरेटेड लाइटिंग लगाने का काम शुरू किया गया है। ठगड़ा बांध फ्लाईओवर, पुलगांव ब्रिज व राजीव सेतू सिकोलाभाटा में यह डेकोरेटेट लाइटिंग की जाएगी। नगर निगम द्वारा यह कार्य शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल फ्लाईओवर पर डेकोरेटेड लाइटिंग कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे।
इस मौके पर विधायक वोरा ने कहा कि विकास ही हमारा मूलमंत्र है और शहर को सुंदर व सुसज्जित करने की दिशा में जो काम होगा वह करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें। फ्लाईओवर में लाइटिंग की व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि लोग स्वयं आकर्षित हो जाएं। विधायक वोरा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि शहर को सुसज्जित किया जाए ताकि लोगों को एक सुकून भरा माहौल मिले। निरीक्षण के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी उक्त कार्य को समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया।




