कोरिया। कोरिया पुलिस को अवैध नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। यहां एक शख्स अपने घर पर गांजे के पौधे लगाकर खेती कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने रेड किया और गांजे के पौधों को जड़ सहित उखड़वाकर जब्त किया। मामले में पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ धारा 20(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
बता दें कोरिया पुलिस द्वारा ड्रग्स एवं नारकोटिक्स के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में निरन्तर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इस बीच थाना झागराखाड़ क्षेत्रान्तर्गत गस्त पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस चौकी कोड़ा क्षेत्र के ग्राम धवलपुर मे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रामगोपाल गोड़ अपने घर के पीछे अपने स्वामित्व की भूमि में अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा के पौधे लगा कर रखा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एनडीपीएस एक्ट में निहित वैधानिक प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपी राम गोपाल सिंह पिता महावीर सिंह गोड़ उम्र 58 वर्ष ग्राम धवलपुर नागसेमरापारा के घर के पीछे स्थित उसके स्वामित्व की भूमि में बांस के पौधों के पास कुल 18 नग छोटे-बड़े गांजा के पौधों की पहचान करा कर जड़ सहित उखड़वाकर आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 20(ए) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत में दण्डनीय अपराध पाऐ जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध पश्चात विवेचना में लिया गया एवं न्यायिक रिमांड भेजा गया है।




