रायपुर। जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे तीन युवक राजधानी के एयरपोर्ट रोड़ पर हादसे का शिकार हो गए। सड़क पर खड़े सांड से टकराने से उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क पर गोते लगाते हुए पलट गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शनिवार राज 12 से 1 बजे के बीच का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वालों में एक युवक मध्यप्रदेश के उमरिया निवासी गौरव सिंह था वहीं दूसरा युवक सूरजपुर जिले का 21 साल का हर्ष जयसवाल था। इसकी भी मौके पर ही इनकी मौत हो गई। बिलाईगढ निवासी नागेश्वर साहू (22) घायल है। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक अपनी कार से काफी तेज गति में रायपुर की तरफ जा रहे थे। तभी एयरपोर्ट मोड़ के पास सांड से इनकी गाड़ी टकरा गई। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ी और इसके बाद डिवाइडर पर लगे लाइट के एक खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह पिचक गई। अंदर बैठे तीनों युवक ने इसमें बुरी तरह से फंस गए। राहगीरों ने फौरन पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही हालात का जायजा लिया। कार की हालत और उसमें फंसे तीनों युवकों को देख जेसीबी और क्रेन को बुलवाया। इसके बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली। दरअसल कार के दरवाजे भी नहीं खुल रहे थे। जेसीबी और क्रेन की मदद से कार को हटाया गया गैस कटर से कार के दरवाजों को काटा गया। फिर अंदर से घायल युवक को निकाला गया। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारण मौके पर ही दो युवकों की मौत हो चुकी थी। इनके शव बुरी तरह से कार में फंस गए थे। कार क्षतिग्रस्त होने के कारण शवों को बाहर निकालने में 3 घंटे से ज्यादा समय लग गया।
