दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने दिल्ली प्रवास के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल एवं मुकुल वासनिक सहित कई राष्ट्रीय नेताओं एवं पदाधिकारियों से मुलाकात की।
गौरतलब है कि 24 अकबर रोड स्थित एआईसीसी के मुख्यालय में वोरा जिस कमरे में पवन बंसल से मिलने पहुंचे थे वो ऑफिस एवं कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी 18 वर्षों तक विधायक वोरा के पिता एवं कद्दावर कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा संभाला करते थे। पवन बंसल व विधायक वोरा ने बाबूजी से जुड़ी कई यादों को साझा किया। विधायक वोरा उसके बाद यूथ कांग्रेस के मुख्यालय पहुंचे जहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जीवन से जुड़ी चित्र प्रदर्शनी को देखने के बाद उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं तकनीक के जिस दौर में आज आधुनिक भारत पहुंच सका है उसके पीछे भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। पंचायती राज, कम्प्यूटर क्रांति एवं मतदाताओं को अधिकार देने का जो कार्य कर राजीव जी ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू एवं आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी के सशक्त भारत के स्वप्न को साकार करने का जो कार्य किया है निश्चित तौर पर राहुल गांधी भी उसी स्वप्न और विरासत को आम जनता तक ले जाने का कार्य करेंगे।




