रायपुर। दिल्ली में राहुल गांधी से मिलने के बाद बुधवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल रायपुर वापस लौटे। दौरान सीएम बघेल का स्वागत करने माना विमानतल पर उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस मौके पर कांग्रेस व एनएसयुआई हजारों कार्यकर्ता माना विमानतल पर मौजूद रहे। सीएम बघेल जैसे ही विमानतल से बाहर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हो गए।
इस मौके पर सीएम बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली प्रवास के दौरान राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल व पीएल पुनिया से मुलाकात हुई। इस दौरान प्रदेश के विकास व यहां चल रही योजनाओं पर चर्चा हुई। हमने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं से हाईकमान को अवगत कराया है।
सीएम बघेल भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों की सरकार है। किसान का बेटा सीएम है यह बात भारतीय जनता पार्टी को रास नहीं आ रही है। ढाई साल का राग अलापने वाले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है। सीएम बघेल ने यह भी कहा कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी जब बोलेंगे तब मैं इस्तीफा दे दूंगा।

बता दें सीएम भूपेश बघेल ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान राहुल गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान आगामी चुनाव को लेकर अहम चर्चा हुई। इस दौरान चर्चा थी कि प्रदेश में सीएम बदला जाएगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। कांग्रेस हाईकमान ने साफ संकेत दे दिया है कि छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है। मंगलवार को हुई बैठक के बाद राज्य प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भुपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर सीधा जवाब दिया। सीएम बदलने पर किसी प्रकार की चर्चा की बात नकारते हुए सिंहदेव ने कहा था कि राज्य के विकास पर चर्चा की गई।




