नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी गई है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 37 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं, जो बीते दिन की तुलना में करीब 12 हजार अधिक है। यानि एक दिन पहले मुकाबले 47 फीसदी नए केस बढ़ें हैं। इस दौरान मौतों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 37593 नए केस सामने आए। इस बीच 648 लोगों की मौत हो गई। वहीं 34,169 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,22,327 है। देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,35,758 तक पहुंच गई है। देश में अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,17,54,281 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में मौजूदा रिकवरी रेट 97.67 फीसदी है।
अफगानिस्तान से पहुंचे लोगों में 16 पॉजिटिव
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद एयरलिफ्ट किए जा रहे भारतीय व अफगान नागरिकों ने भारत की समस्या बढ़ा दी है। मंगलवार को जिन 78 अफगान नागरिकों को भारत लाया गया था, उसमें से 16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट सामने आते ही सभी 78 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक जिन 16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है उनमें से किसी में भी कोविड-19 के लक्षण नहीं थे। जांच के बाद रिपोर्ट सामने आने पर कोरोना का पता चला है। कोरोना जांच में सामने आए 16 संक्रमितों में तीन अफगानी सिख भी शामिल हैं। ये सिख अफगानिस्तान के गुरुद्वारे से गुरुग्रंथ साहिब के तीन स्वरूप लेकर भारत आए थे। इन सिखों से गुरुग्रंथ साहिब को लेने के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी एयरपोर्ट पहुंचे थे, जिस कारण वह भी कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आ गए। गृह मंत्रालय के दिशानिर्देश के अनुसार उन्हें भी 14 दिन का क्वारंटीन पूरा करना होगा।





