कानपुर। आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने दावा किया है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका अब न के बराबर है। प्रो. अग्रवाल ने अपने गणितीय ‘मॉडल सूत्रÓ के आधार पर नई स्टडी जारी की है।
उनका कहना है कि वैक्सीनेशन ने इसका खतरा और कम कर दिया है। इससे संक्रमण लगातार कम होगा। उन्होंने बताया कि यूपी, बिहार, दिल्ली जैसे राज्य लगभग संक्रमण मुक्त होने की ओर हैं। हालांकि देश में एक्टिव केस अक्तूबर माह तक भी 15 हजार के करीब रहेंगे क्योंकि तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल समेत पूर्वोत्तर राज्यों में संक्रमण रहेगा। प्रो. अग्रवाल ने अक्तूबर तक रिपोर्ट जारी की है। उनका दावा है कि अक्तूबर तक उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में केसों की संख्या इकाई अंक तक पहुंच जाएगी।
घरों में ठीक हुए अस्पतालों से छह गुना रोगी
कानपुर में कोरोना के रविवार को दो और रोगी होम आइसोलेशन में संक्रमण मुक्त हो गए। नए संक्रमितों की संख्या शून्य रही है। अब तक अस्पतालों में जितने कोरोना के रोगी ठीक हुए हैं। उससे छह गुना से अधिक रोगी होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं। कानपुर में कोरोना से 82906 लोग संक्रमित हुए हैं। 80991 कोरोना रोगी ठीक हो गए। ठीक होने वाले रोगियों में 69616 ने घर में स्वास्थ्य लाभ पाया। सिर्फ 11375 रोगियों ने अस्पताल में इलाज कराया। सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि नगर में अब 11 कोरोना एक्टिव केस ही बचे हैं।





