नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते आईटीओ, राजघाट, धौलाकुआं, मिंटो ब्रिज, आजाद मार्केट, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत कई जगहों पर निचले इलाकों में जलभराव होने के चलते सड़कों पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। सभी जगह अंडरपासों में पानी भर गया है। इसके चलते लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश के आगे नगर निगमों द्वारा किए गए पानी निकासी के बंदोबस्त और दावे भी ध्वस्त हो गए।
Delhi | Heavy rains in the national capital cause waterlogging at Rajghat premises. pic.twitter.com/qgxLALxoyM
— ANI (@ANI) August 21, 2021
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को कहा कि भारी बारिश के बीच राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की सूचना मिली है। ट्रैफिक पुलिस ने ड्यूटी पर जाने वाले सभी यात्रियों से इन रास्तों से बचकर चलने का आग्रह किया है। ट्रैफिक पुलिस ने मिंटो ब्रिज, आजाद मार्केट, पुल प्रह्लादपुर और मूलचंद अंडरपास को उन क्षेत्रों के रूप में सूचीबद्ध किया है, जहां जलभराव की सूचना मिली है। ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि आजाद मार्केट अंडरपास को बंद कर दिया गया है और मूलचंद अंडरपास पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ है।
पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में जलभराव है। एमबी रोड पर ट्रैफिक बाधित होने के चलते मथुरा रोड पर डायवर्ट किया गया है। पुलिस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा- ‘कृपया इस रास्ते से बचें। पिछले ट्वीट में, पुलिस ने यह भी बताया कि जलभराव के कारण मिंटो ब्रिज पर ट्रैफिक की आवाजाही बंद कर दी गई है।





