कोरबा। जिले में एक कैटरिंग ठेकेदार की हत्या से सनसनी फैल गई है। सोते समय केटरिंग ठेकेदार की धारदार हथियार से गलारेत कर हत्या की गई। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई की। वहीं कोतवाली पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आंशका है कि लेनदेन के विवाद में हत्या की हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक संजय नगर के नहर पारा निवासी राजा सोनी (28) कैटरिंग ठेकेदारी काम करता था। बुधवार रात खाना खाने के बाद राजा घर लौटा और सो गया। इसके बाद सुबह आसपास के लोगों ने देखा तो घर में ही उसका खून से सना हुआ शव पड़ा था। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। रात में क्या हुआ किसी को कुछ नहीं पता। राजा सोनी पर धारदार हथियार से वार किया गया था।
लेनदेन को लेकर हुआ था
शुरुआती जांच में पुलिस को जानकारी मिली थी कि सामने एक दिन पहले ही उसका किसी से रुपयों के लेनदेन को लेकर झगड़ा भी हुआ था। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि उसी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।





