भिलाई। छत्तीसगढ़ में कोरोना से राहत का सिलसिला लगातार जारी है। हालांकि प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट में उतार चढ़ाव जारी है इसके बाद भी दैनिक मामलों में भारी कमी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर में कुल 37 हजार 905 सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें 64 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इस दौरान प्रदेश में पॉजिटिविटी दर मात्र 0.17 फीसदी रही। एक दिन पहले पॉजिटिविटी रेट 0.14 फीसदी रही थी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 10 लाख 3 हजार 934 लोग कोरोना संक्रमित हो चुक हैं। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुल 127 लोगों ने कोरोना की जंग जीती है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 9 लाख 89 हजार 411 लोगों ने कोरोना संक्रमण की जंग जीत चुके हैं। बीते 24 घंटों के दौरान एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई। प्रदेश में अब तक 13 हजार 549 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में फिलहाल 974 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
देश में मिले 36 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले, 530 लोगों ने गंवाई जान
भारत में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में 36,401 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 530 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 39,157 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। सक्रिय मरीजों की तादाद अभी तीन लाख 64 हजार है, जो 149 दिनों में सबसे कम है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 56 लाख 36 हजार 336 लोगों को वैक्सीन दी गई है। अभी तक 56 करोड़ 64 लाख 88 हजार 433 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। आईसीएमआर के मुताबिक, अगस्त महीने में औसतन हर दिन 17 लाख कोरोना जांच किए गए हैं। देश में अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारत ने पिछले 55 दिनों में 10 करोड़ जांच करने का रिकॉर्ड बनाया है।





