भिलाई। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई द्वारा बुधवार दोपहर 2 बजे निर्धारित कार्यक्रम के तहत अंबेडकर चौक पावर हाउस में भारतीय जनता पार्टी का पुतला दहन किया गया। पहले पुतले को चौक के चारों तरफ घुमाया गया तत्पश्चात जूतों की माला पहना कर पुतला दहन किया गया।
भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू, पूर्व राज्य मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी व वैशाली नगर पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी ने राज्यसभा की दोनों सांसद के साथ हुए अभद्र व्यवहार की निंदा की और भारतीय जनता पार्टी को लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा बताया। इस दौरान इन नेताओं ने कहा कि राज्यसभा जैसी सम्मानित जगह पर महिलाओं के साथ इस प्रकार का व्यवहार अनुचित और व्यवहारिक हैं, इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है।
पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व साड़ा अध्यक्ष ब्रिज मोहन सिंह, समय लाल साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी वाईके सिंह, ब्लॉक अध्यक्षों में गौरव श्रीवास्तव, प्रमोद प्रभाकर, धनेश्वरी साहू, तुलसी पटेल, रामा विश्वकर्मा, नंद कुमार कश्यप, राजकुमार चौधरी, सुभाष गुप्ता, राजेंद्र अपाले, इमरान खान, जी याकूब, लक्ष्मीपति सोना, राजा गिल, बाबूलाल सागर, विजय साहू, जय प्रकाश सोनी, लादूराम सिन्हा, सुजीत साहू, मेरिक सिंह, मन्नान गफ्फार खान, अंजू साहू, प्रतिभा पाल, गोविंद कोसले, ईश्वरी बढ़ानी, इस्माइल खान, धर्मेंद्र वैष्णव, ज्योति कनोजे, पिंकी वर्मा, कुंजीलाल, हुमायूं सुल्तान, बलबीर सिंह, अब्दुल गफ्फार, जानकी देवी, श्याम वर्मा, जोहन सिन्हा, भानुमति साहू, ज्ञान सिंह, जगतपति राय, दुर्गा प्रसाद साहू, लक्ष्मी नारायण सोनी, ललित पाल, चंद्रशेखर गवई, मधु चौबे, श्याम लाल साहू, मोहम्मद सलाम, राजेश्वर, शमीम बेगम, लक्ष्मी यादव, सुमन सागर सिंहा, सज्जन प्रसाद दीक्षित, गायत्री देवांगन, अनीशा बघेल, दीपक भाटिया, सुरेश चंद्र, श्रीनू, पप्पू खान, रमाकांत देशलहरा, तरुण साहू, मान सिंह चौधरी, भानु प्रताप, एलबी वर्मा, कन्हैया दास मानिकपुरी, सुनील राव, रमेश भोसले, अनिल चंद, धीरज सेन, गुलाम उस्मानी, तुषार देवांगन, मृत्युंजय भगत, देव कुमार बंजारे व मनीष जग्यासी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे हैं।





