दुर्ग। धमधा नाका रेलवे अंडरब्रिज के निर्माण कार्य में दो वर्षों की लेटलतीफी एवं जनता को हो रही परेशानी एवं शिकायत पर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा रेलवे, लोक निर्माण ब्रिज विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों को साथ लेकर स्थल अवलोकन के लिए पहुंचे। अंडरब्रिज के मोहन नगर की ओर के अप्रोच रोड में स्थित व्यवसायियों ने बताया कि ब्रिज में बड़ी जगह चले जाने से उनके सामने रोजी रोटी की समस्या होगी एवं दुकान तक ग्राहकों को पहुंच मार्ग नहीं मिलेगा।
रेलवे एवं ब्रिज अधिकारियों से वोरा ने कहा कि नगर निगम अधिकारियों की मौजूदगी में ब्रिज के लिए नए सिरे से मार्किंग कराई जाए जिससे दोनों ओर के नागरिकों एवं व्यापारियों को पर्याप्त जगह आवागमन हेतु उपलब्ध हो सके। रायपुर नाका अंडरब्रिज की सुस्त गति पर सवाल करने पर अधिकारियों ने बताया कि रेल्वे द्वारा फरवरी माह में पाइप शिफ्टिंग का पैसा नगर निगम में जमा करवा दिया गया है किंतु निविदा हो जाने के बाद एजेंसी ने कार्य करने में असमर्थता जताई जिसे ब्लैक लिस्टेड कर पुन: निविदा जारी की गई है। पाइप लाइन शिफ्टिंग के बाद ही आगे का कार्य निष्पादित किया जा सकेगा। वोरा ने ठगड़ा बांध में प्रस्तावित अंडरब्रिज का निर्माण भी जल्द से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान एमआईसी अब्दुल गनी एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, रेल्वे के सहायक अभियंता शशांक शेखर, लोनिवि ब्रिज से आरपी शराफ, आईएल देशमुख व नगरनिगम के कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय मौजूद थे।