रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 08425/08426 पुरी-दुर्ग-पुरी स्पेशल ट्रेन की सुविधा पुन: चालू की जा रही है। यह गाड़ी प्रतिदिन पुरी-दुर्ग- पुरी के मध्य अपनी सेवाएं देगी। गाड़ी संख्या 08425 पुरी से 21 अगस्त को एवं गाड़ी संख्या 08426 दुर्ग से 22 अगस्त 2021 से यात्रियों के लिए आगामी आदेश तक उपलब्ध रहेगी। इस गाड़ी मे एक पावरकार, एक एसएलआर, चार जनरल, आठ स्लीपर, चार एसी थ्री, एक एसी टू, एक प्रथम सह द्वितीय श्रेणी एसी कोच सहित 20 कोच की सुविधा रहेगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 05 जोड़ी स्पेशल गाडिय़ों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।
इन ट्रेनों में लगेंगे एक्सट्रा कोच

- गाड़ी संख्या 08201/08202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 18 अगस्त से 27 अगस्त तक तथा नौतनवा से 20 अगस्त 2021 से 29 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी।
- गाड़ी संख्या 02647/02648 कोरबा-कोचुवेली-कोरबा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से दिनांक 18 अगस्त को तथा कोचुवेली से दिनांक 23 अगस्त को उपलब्ध रहेगी ।
- गाड़ी संख्या 08237/08238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 17 व 18 अगस्त को तथा अमृतसर से 19 व 20 अगस्त को उपलब्ध रहेगी।
- गाड़ी संख्या 08245/08246 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 19 व 21 अगस्त को तथा बीकानेर से 22 व 24 अगस्त को उपलब्ध रहेगी।
- गाड़ी संख्या 08247/08248 बिलासपुर-रींवा-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 19 अगस्त को तथा रींवा से 20 अगस्त को उपलब्ध रहेगी।