नईदिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोरोना का खतरा अब भी पूरी तरह से टला नहीं है, क्योंकि अब भी कोरोना के मिलने वाले नए केस, रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या से अधिक है। भारत में कोरोना वायरस के नए केसो में बीते 24 घंटों में कुछ कमी देखी गई है। देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 38,667 नए केस मिले हैं, जो कल की तुलना में करीब 3.6 फीसदी कम हैं। इस बीच 478 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में अब कोरोना के कुल मामले 3 करोड़ 21 लाख 56 हजार 493 तक पहुंच गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38,667 नए केस मिले हैं, वहीं इसी दौरान 35743 लोग ठीक हुए हैं। इस तरह से देश में कोरोना से अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 3,13,38,088 हो गई है। वहीं देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3,87,673 है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 3,85,227 रह गई जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.20 फीसदी है। यह पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम है। मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से उबरने की दर 97.46 प्रतिशत है। बता दें कि भारत में अब तक 53.61 करोड़ टीकाकरण हो चुका है।




