भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन व चेम्बर का एक दल मुख्यमंत्री भूपेश बघेेेल से मिला। चेम्बर दल ने अपनी बात रखी। इस दौरान सीएम बघेल ने चेम्बर की सभी मांगों पर अपनी सहमति जताई। इसके साथ ही अब प्रदेश के सभी शहरों में थोक मार्केट के व्यवस्थापन का रास्ता साफ हो गया है। सीएम चेम्बर के व्यापारियों को सस्ती दरों पर जमीन उपलब्ध कराने की बात कही है।
प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में चेम्बर के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान कई मांगे रखी गई जिस पर सीएम बघेल ने अपनी सहमति जताई।
चेम्बर की प्रमुख मांगों में रायपुर के डुमरतराई स्थित थोक बाजार व बिलासपुर के व्यापार विहार जैसे प्रदेश के सभी जिलों में थोक बाजार के लिये स्थान चयन कर होलसेल कॉरीडोर निर्माण किया जाए। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश कार्यालय के लिये रियायती दर पर भूमि उपलब्ध करवाया जाए। छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम, 2015 के अंतर्गत लीज होल्ड भूमि से फ्री-होल्ड भूमि किया जाए।

अजय भसीन ने बताया कि कोविड काल में मुख्यमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बहुत काम किया एवं मुख्यमंत्री की नीतियों के कारण कोविड काल में भी 33 फीसदी जीएसटी संग्रहण बढ़ा। कृषि नीति एवं औद्योगिक नीतियां बहुत अच्छी बनी है इसी तरह प्रदेश के 8 लाख व्यापारी मुख्यमंत्री जी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं, प्रत्येक शहर में थोक व्यवसाय हेतु व्यवसायिक परिसर की स्थापना की जानी चाहिये जिससे शहरों ंमें ट्रेफिक का दबाव कम होगा और व्यापार के अवसर भी बढ़ेगें। छत्तीसगढ़ की सीमा 7 राज्यों से मिलती है थोक बाजारों के विकसित किये जाने से अन्य प्रदेशों से भी हमारा व्यापार बढ़ेगा।
मुुख्यमंत्री बघेल ने बहुत उदारतापूर्वक अपने त्वरित निर्णय लेने वाले विशिष्ट कार्यशैली में कहा कि चेम्बर भवन के लिये भूमि की कीमत की 10 प्रतिशत दर पर देने की घोषणा की। भिलाई में होलसेल बाजार की स्थापना के लिये स्वीकृति दी। अजय भसीन के साथ गारगी शंकर मिश्रा, शंकर सचदेव, मनोज बक्तानि, चिन्ना राव, विनय सिंह व अनेक सदस्य उपस्थित थे।