भिलाई। छत्तीसगढ़ के लाड़ले मंत्री ताम्रध्वज साहू के जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को होटल अमित पार्क में समर्थकों ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने जन्मदिन की खुशी मनाई। समर्थकों का प्यार देखकर गदगद हुए मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि वे हमेशा इस पल को याद रखेंगे।
इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आप लोग का आशीर्वाद मिला यह मेरे लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि जब मैं धमधा विधायक रहा तब जन्मदिन नहीं मनाया बेमेतरा विधायक था तो भी जन्मदिन मनाया नहीं मनाया लेकिन दुर्ग का सांसद बना तो भिलाई के लोगों ने मेरा जन्मदिन मनाना शुरू कर दिया। पहले बधाइयां मिली उसके बाद धीरे-धीरे कार्यक्रम होने लगे। जन्मदिन के कार्यक्रम को इतना भव्य बनाने के लिए सभी का हृदय से धन्यवाद।
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मैं अपने आप को बड़ा सौभाग्यशाली मानता हूं जिन्हें आप लोगों का इतना स्नेह मिल रहा है। यह मेरे लिए अनमोल पूंजी है जिसे सदा सहेज कर रखना है। मंत्री साहू ने कहा कि पैसा कमाना आसान है लेकिन स्नेह व सम्मान कमाना मुश्किल है। मुझे अपने जीवन में हमेशा जनता का आशीर्वाद और स्नेह मिला है यही मेरी सबसे अनमोल पूंजी है। उन्होंने कहा कि दुर्ग सांसद बनना मेरे लिए बहुत यादगार रहा वह इसलिए क्योंकि मैंने अपने आप हो वोट दिया था क्योंकि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में मेरा नाम था। जब मैं धमधा विधायक रहा तो अपने आप को वोट नहीं कर सका बेमेतरा विधायक रहा तो अपने आप को वोट नहीं कर सका, लेकिन दुर्ग लोकसभा चुनाव में अपने आप को वोट करना यादगार पल रहा सांसद बनने से ज्यादा खुशी मुझे इस बात की मिली कि मैंने अपने आप को वोट किया। अंत में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस भव्य आयोजन के लिए सभी का आभार जताया।

इससे पहले जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने सभी कार्यकर्ताओं की ओर से ताम्रध्वज साहू को जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा ताम्रध्वज साहू जी के साथ हमेशा एक पारिवारिक माहौल रहा है। जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है और ताम्रध्वज साहू जी मंत्री बने हैं तब से विकास की गंगा बह रही है। घोषणाओं से ज्यादा जमीनी कार्य को महत्व देते हैं। आज दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र इसका गवाह है दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में वृहद स्तर पर विकास कार्य हो रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान होटल अमित पार्क के संचालक सुभाष साव ने भी मंत्री जी के जन्मदिन पर अपनी बात रखेी। उन्होंने कहा पर्यटन मंत्री के रूप में ताम्रध्वज साहू जी द्वारा राम वन गमन पथ का निर्माण कराया जा रहा है जो एक बड़ी उपलब्धि है। भाजपा शासन में पिछले 15 वर्षों में इस ओर ध्यान नहीं दिया गया लेकिन हमारे पर्यटन मंत्री इस दिशा में कार्य कर रहे हैं।




