रायपुर। कोरोना संक्रमण के लिहाज से प्रदेश में लगातार राहत की खबर मिल रही है। पूरे प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर आज 0.32 प्रतिशत रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 42 हजार 546 सैंपलों की जांच में 135 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वहीं इस बीच प्रदेश में कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। वर्तमान में प्रदेश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 1906 है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या अब बढ़कर 1002735 हो गई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 50 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 59 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है। इस तरह कुल 109 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में 9,87,298 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। वहीं राज्य में 13,531 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।
प्रदेश के पांच जिलों राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आज कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है। प्रदेश के 27 जिलों में अभी संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे है। इन जिलों में संक्रमण की दर शून्य प्रतिशत से लेकर 0.84 प्रतिशत के बीच है। केवल सूरजपुर जिले में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से अधिक है। वहां संक्रमण की दर 1.49 प्रतिशत है। जिले वार मरीजों में रायपुर जिले से नौ, दुर्ग से छह, बालोद से चार, धमतरी से दो, बलौदाबाजार से तीन, महासमुंद से तीन, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से चार, रायगढ़ से चार, कोरबा से आठ, जांजगीर चांपा से 14, सरगुजा से एक, कोरिया से चार, सूरजपुर से 15, बलरामपुर से दो, जशपुर से 10, बस्तर से सात, कोंडागांव से चार, दंतेवाड़ा से छह, सुकमा से तीन, कांकेर से 20, नारायणपुर से दो और बीजापुर से तीन मामले सामने आये।





