भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के निर्देशानुसार 5 अगस्त को मोदी सरकार से हिसाब मांगने युवा कांग्रेस के संसद भवन घेराव को जा रहे NSUI के जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह वह उनके साथीयों का समर्थन वह उत्साह वर्धन करने प्रदेश महासचिव श्वेता मिश्रा अपनी महिला साथियों के साथ दुर्ग स्टेशन पहुंची। वह अपने युवा साथियों को कांग्रेस प्रतीक चिन्ह वह स्वल्पाहार का सामान वितरण कर उनका समर्थन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगीता ध्रुव, सुषमा रंधावा, मंजू ठाकुर, अमला राव, अर्चना दास, अपर्णा मोहंती, सरिता पालेश्वर, शरद ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
संसद घेराव में शामिल होने जा रहे युवा साथियों का समर्थन करने पहुंची महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव श्वेता मिश्रा
