स्पोर्ट्स डेस्क/कोलंबो (एजेंसी)। श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर इसुरु उदाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 33 वर्षीय क्रिकेटर ने शनिवार को इस बात की घोषणा करते हुए तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया।
उदाना ने अपने संदेश में लिखा, ‘मुझे लगता है अब वक्त आ गया है जब मैं नई पीढ़ी को रास्ता दूं।Ó श्रीलंकाई ऑलराउंडर ने अपने सभी चाहने वालों को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया और यह भी कहा कि उन्हें श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है और वह आगे भी अपने साथी खिलाडिय़ों की मदद करते रहेंगे।
Thank you very much ❤️. Love you all. Stay safe. #goodbye #IZY17 pic.twitter.com/4dXt72bMn0
— Isuru Udana (@IAmIsuru17) July 31, 2021
बता दें कि उदाना ने श्रीलंका की तरफ से 21 एकदिवसीय और 35 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने दोनों प्रारूपों में 18 और 27 विकेट हासिल किए, साथ ही 237 और 256 रन भी बनाए।
उदाना हाल ही में भारत के खिलाफ खत्म हुई टी-20 सीरीज का भी हिस्सा थे, हालांकि वह दो मैचों में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए।
