राजनांदगांव। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की गई है। राजनांदगांव निगम की महापौर हेमा देशमुख के नेतृत्व में निगम के एमआईसी सदस्यों समेत पार्षदों व कांग्रेसी नेताओं ने कोतवाली थाने पहुंचकर पेगासस स्पाई वेयर द्वारा निजता के उल्लंघन लेकर में डॉ.रमन सिंह के विरुद्ध लिखित में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले में महापौर सहित कांगे्रसी नेताओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
