स्पोर्टस डेस्क (एजेंसी)। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बर्थडे पर देश-विदेश से पूरा क्रिकेट समुदाय तथा फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। आईसीसी, बीसीसीआई और क्रिकेटरों के अलावा फैन्स भी ‘कैप्टन कूल’ धोनी को उनके बर्थडे पर विश कर रहे हैं। धोनी मैदान पर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। मैच के दौरान चाहे परिस्थितियां कैसी भी हो, वह हमेशा कूल ही रहते हैं, इसलिए उन्हें कैप्टन कूल कहा जाता है। इस शांत स्वभाव के अलावा धोनी मैदान पर अपने फैसले के लिए भी जाने जाते हैं। आईसीसी ने अपने ट्विटर चार मिनट और 56 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया है, धोनी के 15 साल क्रिकेट करियर को लेकर है।
There’s a reason they call him Captain Cool 😎
— ICC (@ICC) July 7, 2021
On his birthday, relive some of MS Dhoni’s greatest calls as @BCCI skipper 👨✈ pic.twitter.com/8nK5hvTuWM
आईसीसी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘ ये वे कारण हैं, जिसके चलते उन्हें कैप्टन कूल कहा जाता है। धोनी के जन्मदिन पर बतौर कप्तान उनके द्वारा लिए गए कुछ शानदार फैसले। इस वीडियो में आईसीसी ने बताया है कि क्यों धोनी को कैप्टन कूल कहा जाता है। क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने साथ ही बतौर कप्तान धोनी द्वारा मैच के दौरान लिए गए कुछ शानदार और निर्णायक फैसले को भी दिखाया है।
वीडियो में 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में जोगिंदर शर्मा से गेंदबाजी कराना, 2015 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ ग्लैन मैक्सवेल के सामने रविचंद्रन अश्विन से गेंदबाजी कराने का फैसला, 2012 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ इरफान पठान से गेंदबाजी कराने का फैसला, 2016 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार रन आउट, 2016 टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली से गेंदबाजी कराने का फैसला और 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ युवराज सिंह से पहले खुद बल्लेबाजी के लिए आने का फैसला करना शामिल है। युवराज से पहले आकर धोनी ने भारत की पारी को संभाला था और गौतम गंभीर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी करके 28 साल बाद एक बार फिर से भारत को चैम्पियन बनाया था।

धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान रह चुके हैं, जो अपनी कप्तानी में तीनों आईसीसी खिताब जीत चुके हैं। इनमें 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वल्र्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है। ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर धोनी ने 2020 में 15 अगस्त की संध्या पर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी थी। हालांकि आईपीएल में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना जारी रखा है।