नई दिल्ली (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में दो नई टीमों को शामिल किया जाना है। अगले महीने (अगस्त) तक भारतीय क्रिकेट कंट्रो़ल बोर्ड इनका टेंडर निकाल सकता है। इससे बीसीसीआई को बड़ी कमाई होने की उम्मीद है। अब तक आईपीएल में 8 टीमें खेलती रही हैं। वहीं 2 टीमों के शामिल होने से अब इनकी संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी
अगस्त में बीसीसीआई दो नई टीमों का टेंडर निकाल सकता है। वहीं अक्टूबर तक आईपीएल की दो नई टीमें मिल सकती हैं। गोयनका और अदानी ग्रुप आईपीएल टीम खरीदने में सबसे आगे हैं। दो नई टीमों के शामिल होने के बाद मैचों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगले साल जनवरी में मीडिया अधिकार को लेकर टेंडर निकाल सकता है। खबर के मुताबिक दिसंबर में बीसीसीआई मेगा ऑक्शन कर सकता है। यानी खिलाडिय़ों की नए सिरे से खरीद-फरोख्त की जाएगी। वहीं प्रत्येक टीम चार खिलाड़ी रिटेन कर सकेगी।