भिलाई। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार व जिला कांग्रेस कमेटी, भिलाई के निदेशानुसार एवं विधायक देवेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्र.-03 भिलाई द्वारा ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिमसें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्र.-03 के लिए अध्यक्ष के लिए प्रमोद कुमार प्रभाकर, उपाध्यक्ष के लिए कुलजीत सिंह, रूपेन्द्र वर्मा, श्रीमती एम. दमयंती, शैवाल घोष, एम.के. राव, रमाकांत यादव, प्यारेलाल जलतारे, कैलाश मोहंती व कोषाध्यक्ष के लिए पी.के. संतोष के नाम पर मुहर लगी।
वहीं महामंत्री पद के लिए आरीफ खान, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, इमरान खान, प्रदीप पाठक, एल. चैतन्य, अनुप्रिया अपाले, भूपेन्द्र कुमार भुवाल, सुखविन्दर सिंह, अमीर हुसैन और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्रीमती संगीता ध्रुवे, नन्द कुमार यादव, प्रमोद यादव, श्रीमती सुजाता रामटेके, विनायक चौरे, अरशाद आली चिश्ती व सचिव पद के लिए महेश बाबू, इजराइल, दीपेश सामंत, संजय शर्मा, मनोज निषाद, विकास वर्मा, डुमेश देशमुख, रमेश प्रसाद, विवेक गुप्ता, नसीम पठान के नामों की घोषणा हुई।
वहीं संयुक्त महामंत्री के पद पर सुषमा रंधावा, अनिल सुकुमारण, यशवंत रामटेके, प्रेम, डी. बाबू (दर्रा), अब्दुल अमन, महेन्द्र सिंह, शाफिक, बलदेव राव के नाम शामिल हैं, और सोशल मीडिया पीयूष वर्मा, अभिजाती बोस, आनन्द राय व प्रवक्ता सज्जाद हुसैन के नाम की घोषणा हुई। वहीं स्थायी आमंत्रित सदस्यों में श्रीमती तुलसी साहू, देवेन्द्र यादव, बदरूद्दीन कुरैशी, सुश्री नीता लोधी, आर. एस. शर्मा और विशेष आमंत्रित सदस्यों में व्ही. ए. के. नायडू, अरूण सिंह, मनीष जग्यासी, संदीप द्विवेदी, सुनील चौधरी के नाम शामिल है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी-03 की कार्यकारिणी घोषित




