भिलाई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के दिशा निर्देश पर गुरुवार प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू अपने प्रभार जिला बेमेतरा मे पहुंचकर बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने कोविड 19 से प्रभावित लोगों की चिन्हांकित करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला कंट्रोल रूम की स्थापना की गई। ब्लाक स्तरीय जिला टीम के सदस्यों का नाम चयन किया गया तथा उन सदस्यों को उसके नीचे वार्ड व बुथ स्तरीय समिति बनाने हेतु व समिती के सदस्यों के नाम को प्रदेश कार्यालय भेजने हेतु निर्देशित किया।
बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें जिला व ब्लाक के उन सभी परिवार की जानकारी इक_ा की जाएगी, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने परिवार के सदस्य खोए हैं और महामारी से प्रभावित हुए है। इस अभियान का उद्देश्य उन सभी कोविड 19 से प्रभावितों की पहचान करना है जो इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुये हैं। बैठक मे यह सुनिश्चित किया गया कि पदाधिकारी पूरी ईमानदारी से इस कार्य को करेंगे। साथ ही इस सप्ताह की प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देशित किया। यह सभी कार्य जिलाध्यक्ष के उपस्थिति में सुनिश्चित किया गया। बैठक में जिसमें जिलाध्यक्ष बंशी पटेल, उपाध्यक्ष जोगेंदर छाबड़ा, प्रवक्ता मनोज शर्मा, बेमेतरा शहर अध्यक्ष सुमन गोस्वामी, जिला महामंत्री ललित विश्वकर्मा, जिला सचिव हितेन्द्र साहू सहित ब्लाक अध्यक्ष उपस्थित रहे।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू ने प्रभार जिले बेमेतरा में ली बैठक: बूथ स्तर पर सदस्यों का चयन… कोविड प्रभावित लोगो को चिह्नांकित करने के दिए निर्देश




