जम्मू (एजेंसी)। चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने कहा कि घाटी में करीब 200 आतंकी हैं। उम्मीद है कि हम साल के अंत तक संख्या कम कर देंगे। संघर्षविराम पर उन्होंने कहा कि संघर्षविराम केवल इसलिए हुआ है क्योंकि यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि नियंत्रण रेखा पर हमारे लोग शांतिपूर्ण रहें और उनकी देखभाल की जाए। हर बार संघर्ष विराम के उल्लंघन में निशाने पर हमारे लोग रहे हैं।
Ceasefire has happened only because of the requirement to ensure that our people along the LoC remains peaceful & is taken care of. As every time violation of ceasefire was happening, the target remained our people: Lt Gen DP Pandey, Chinar Corps Commander pic.twitter.com/wnZCqZh7GS
— ANI (@ANI) June 24, 2021




