जम्मू (एजेंसी)। कश्मीर के डाउनटाउन में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है। हमले के बाद आतंकी फरार हो गए। हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान शुरू किया गया है। हालांकि इस हमले में अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। बता दें कि डाउनटाउन के खानयार इलाके में सुरक्षाबलों की टीम तैनात थी। जिसको निशाना बनाकर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों की ओर से ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इसी के चलते आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। सुरक्षाबलों और स्थानीय नागिरकों को निशाना बनाकर आतंकी घाटी में अशांति फैलाना चाहते हैं।
ध्वस्त होता आतंकी नेटवर्क
सतर्कता और सटीक इनपुट के चलते आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को कामयाबी मिल रही है। सभी बलों के बीच बेहतर तालमेल भी इसकी अहम वजह है। इसी के चलते आतंकी संगठनों की कश्मीर में कमर टूट चुकी है। आतंकी संगठनों के कई बड़े कमांडर मारे जा चुके हैं। आतंकियों की भर्ती में भारी कमी आई है। उधर, आतंकवादी हथियारों की कमी से भी जूझ रहे हैं।




