
भिलाई। डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस व खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस ने प्रदेश भर में नेशनल हाइवे पर पांच मिनट का चक्काजाम किया। इस दौरान जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ ही ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हजारों की संख्या में शामिल हुए। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष तुलसी साहू के नेतृत्व में सुपेला घड़ी चौक पर जमकर प्रदर्शन किया गया। पांच मिनट के प्रदर्शन में ही हाईवे के दोनों ओर डेढ़ से दो किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रदर्शन के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
बता दें कि देश में बेकाबू हो चुके डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस व खाद्य तेलों की कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन कर रही है। एक दिन पहले प्रदेशभर में लाउड स्पीकर के जरिए महंगाई डायन खाए जात है गीत गूंजा। आज प्रदर्शन का दायरा बढ़ाते हुए नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया गया। 20 जून को प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा उग्र प्रदर्शन की योजना है। भिलाई में आज हुए प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने उपस्थिति देते हुए लोगों की आवाज उठाई। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस व खाद्य तेलों की कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ कर रख दिया है और केन्द्र की मोदी सरकार आंख बंद कर तमाशा देख रही है। केन्द्र सरकार के मंत्री डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर बेतुका बयान देते रहते हैं लेकिन कीमतों को काबू में करने का कोई उपाय नहीं कर रहे।

महंगाई से त्रस्त हो गई आम जनता
प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार महंगाई को काबू करने में पूरी तरह विफल रही है। महंगाई को लेकर यह मोदी सरकार की विफलता है। जल्द ही पेट्रोल डीजल व रसोई गैस सहित खाद्य तेलों की कीमतों को काबू में नहीं किया गया आम आदमी का जीना दुभर हो जाएगा। श्रीमती तुलसी साहू ने कहा कि एक ओर जहां देश की जनता कोरोना महामारी से त्रस्त हैं, वहीं दूसरी ओर बेतहाशा महंगाई पेट्रोल,डीज़ल व गैस सिलेंडर की बढ़ती क़ीमतों ने आमजन की कमर तोड़ कर रख दी है। अनियंत्रित क़ीमतें आसमान छू रही हैं, आज जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है उससे लगता है की मोदी सरकार बाज़ार से अपना नियंत्रण खो चुकी है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गरीब और आमजन विरोधी नीतियों से आम आदमी की भोजन और रोजमर्रा की जरूरतें पूरा करना और परिवार का पालन पोषण मुश्किल हो गया है, बेरोजगारी और महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, युवा मजदूर छोटे व्यापारी और मध्यवर्ग के सामने अंधकार ही अंधकार है। ऐसे में सरकार को महंगाई पर कंट्रोल कर आमजन को राहत देनी चाहिए।
भाजपा सरकार संवेदनहीन सरकार
प्रदेश कांग्रेस महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया ने कहा कि भाजपा नेतृत्व की केन्द्र सरकार संवेदनहीन सरकार है। इन्हें जनता से जुड़े व जनहित के फैसले नहीं लेती। आज पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस व खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी को सड़क पर ला दिया है। अरुण सिंह सिसोदिया ने कहा कि केन्द्र सरकार अड़ानी अंबानी की सेवा करना छोड़कर आम आदमी के दर्द को समझे। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश शर्मा ने बताया कि सभी कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अंत्यावसायी सहकारी वित्त निगम की उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी,पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह,प्रदेश महामंत्री अरुण सिंह सिसोदिया,महेश जायसवाल,अतुल चंद साहू, मुकेश चंद्राकर,संदीप निरंकारी,आदित्य सिंह,मो शाहिद,ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप,रामा विश्वकर्मा,प्रमोद प्रभाकर,श्रीमती तुलसी पटेल,मुकुंद भाऊ,श्रीमती दानेश्वरी साहू,गौरव श्रीवास्तव,मोहन लाल गुप्ता,आर एस शर्मा,डेरेश्वर बंजारे,मनीष जग्ज्ञासी,राजेश शर्मा,सुमित पवार,गिरी राव,केशव चौबे,निरंजन बिसाई,केशव बंछोर,जितेंद्र साहू,नर्सिंगनाथ,शमशेर बहादुर कांचा, मो निजाम,बिलास बोरकर,श्रीमती कृतिलता वर्मा,राजेन्द्र रजक,प्रेम साहू,फकीर राम ठाकुर,जहीर अब्बास,यूनुस सिद्दीकी,जयंती महानद,प्रतिभा पाल,लाल चंद वर्मा,सुभाष गुप्ता,मो रफीक,संजीत चक्रवर्ती,लादू राम सिन्हा,सुजीत साव,अरुण सिंह,सुमन सागर सिन्हा,राजेश साहू,मो अफरोज,जानकी देवी,इंतिजार अली,हेमन्त राव,धर्मेंद्र वैष्णव,रवि जोशी,सरसीज घोष,बिमान दास,रमेश पटेल,अभिषेक मिश्रा,दुर्गेश ताम्रकार,राजीव यादव,सुमित सिंह,अज्जू अफमद चौहान,राजू पाल,राजेन्द्र अपाले,ललित पाल,राजेन्द्र महिलांग,राम आसरे,मोहन दलाई,बलदाऊ पिपरिया,शोएब खान,इस्लाम खान,बद्री बघेल,आनंद डोंगरे,अशोक रामटेके,अशोक सिन्हा, जय वर्मा,रूप चंद गुजर,दीदार भाई,मेरिक सिंह,अब्दुल तहर पवार,अनिल सिंह,कन्हैया चुरहे,नीलू लीमेश,दुर्गा प्रसाद साहू,जी राजू,नीतीश कश्यप,प्रकाश चंद महापात्र,कन्हैयालाल,इस्माईल खान,चंद्रकांत कोरे,गुलाम दरयानी,पहलाद खुटेल,शमशेर सिद्दकी,दिनेश जंघेल,महेश कुमार,इनायत अली,संजय विश्कर्मा, उमाशंकर साहू,फिरोज,ईस्वर साहू,अखिलेश श्रीवास्तव, सैफ अहमद,बजरंगी सिंह,जगदीश चेलक,अली हुसैन सिद्दीकी,पुरषोतम साहू,नागेंद्र रेड्डी,वाशु पांडे,मान सिंह,विनोद यादव,शमशेर बहादुर,मृत्यंजय भगत,राम आसरे,संजीव अर्नाल्ड,प्रशांत तिवारी,राम बदन भारती,विक्की,सद्दाम,बुद्धा शरण बोरकर,नौशाद अंसारी,लखपति सोना,उमेश,महेश,मो सलमान,श्याम सुंदर मिश्रा, तोषराम बिझलेकर,संजय यादव,मो गफ्फार खान,हुसेन सब्बीर,पिंकी वर्मा,अनुसुइया मरकाम,शेख अकरम,डी नागमणि,संतोष देवांगन, लोकेश साहू,मधु चौबे,रानी भुनेश्वरी,तरुण साव, जय वर्मा,अजय साहू,सतेंद्र,पलाश लीमेश,गुरमीत सिंह,अनीश लाल,संतोष देवांगन,धनुष यादव,पंकज सिंह,बबिता मानिकपुरी,श्याम लाल साहू सहित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी,स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता उपास्थित थे।
बीत 27 दिनों में 6.61 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, आज फिर से बढ़े दाम
एक ओर कांग्रेस प्रदेश भर में डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस व खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन कर रही है और दूसरी ओर तेल कंपनियों की मनमानी चालू है। शुक्रवार का एक बार फिर से सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को डीजल कीमत 28 से 30 पैसे तक बढ़ी हैं तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 26 से 27 पैसे तक बढ़ी हैं। चार मई से अब तक पिछले 27 दिनों में यानी 4 मई से अब तक पेट्रोल की कीमत में 6.61 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। वहीं, इस दौरान डीजल भी 6.91 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में शुक्रवार को पेट्रोल 95.17 रुपए प्रति लीटर व डीजल 94.92 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है।
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
देश के चार महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल का दाम 96.93 रुपए जबकि डीजल का दाम 87.69 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.08 रुपए व डीजल की कीमत 95.14 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 96.84 रुपए व डीजल की कीमत 90.54 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 98.14 रुपए व डीजल की कीमत 92.31 रुपए प्रति लीटर है। वहीं राजस्थान में डीजल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए, जबकि पेट्रोल के दामों का शतक लगाने वाले राज्यों में कर्नाटक भी शामिल हो गया। कर्नाटक देश का ऐसा सातवां राज्य है। कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के करीब है।




