भिलाई। हैशटेग भिलाई कैन डू अतुल पर्वत फाउंडेशन के फाउंडर अतुल पर्वन ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलकर एक बार फिर आशा कार्यकर्ताओं तथा अन्य लोगों के लिए ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर मशीन और 5000 मास्क प्रदान किए। इस मौके पर अतुल पर्वत ने राज्यपाल को कोरोना काल में फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। राजभवन में हुई इस भेंट के दौरान राज्यपाल उइके ने हैशटेग भिलाई कैन डू अतुल पर्वत फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए अतुल पर्वत को प्रशस्ति पत्र भेंट किया।
बता दें कि हैशटेग भिलाई कैन डू अतुल पर्वत फाउंडेशन द्वारा कोरोना संकट के इस दौरान समाजिक स्तर पर बेहतर कार्य किया जा रहा है। फाउंडेशन द्वारा जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन कंसटेटर व जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई गई। यही नहीं जरूरतमंदों को फाउंडेशन द्वारा राशन आदि का भी वितरण किया। फाउंडेशन के सेवाभावी कार्य अनवरत जारी है।
अतुल पर्वत फाउंडेशन के कार्यों को राज्यपाल ने सराहा… प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित




